राज्य के युवाओं को राज्य में रोजगार के अवसर मिले,इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी
08-Oct-2024

बेहतर शिक्षा के साथ ही बेहतर भविष्य का संकल्प पूरा हो सकता है। प्रदेश के भविष्य हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा के मार्ग़ पर प्रशस्त करते हुए उन्हे सीधे तौर पर रोजगार से जोड़ने के लिए सामाजिक,आर्थिक,प्रशासनिक स्तर पर काम करने वाले लोगों को सामूहिक प्रयास करते हुए एक नई सोच का सृजन करना होगा। ऐसा करते हुए हम राज्य के कुशल मानव संसाधन को राज्य में बेहतर अवसर देकर रोजगार और खुद के व्यापार को शुरू करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
रोजगार को एक सीमित खांचे में रखकर सोचना कितना सही है? आज के परिदृश्य में बेहतर और उत्कृष्ठ शिक्षा और विशेष रूप से रोजगारोन्मुखी शिक्षा की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही नई शिक्षा नीति लागू करने का निर्णय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने लिया है। सरकार का लक्ष्य रोजगार उन्नमुखी शिक्षा से प्रदेश के मानव संसाधन को जोड़ना है। राज्य में नए व्यावसायिक उद्देश्य, निवेश के नए आयाम स्थापित करने के लिए सरकार ने महत्वपूर्व कदम उठाए हैं जिससे प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।
बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उसके माध्यम से रोजगार सृजन का संकल्प सामूहिक प्रयास के साथ ही पूरा होगा।