परिचय
सनातन धर्म रक्षा के दृढ़ संकल्प के साथ श्रेष्ठ भारत निर्माण



छत्तीसगढ़ की राजनीति में बीजेपी के एक कुशल रणनीतिकार, ऊर्जावान और सनातन धर्म के विस्तार के लिए सतत प्रयासरत राष्ट्रवादी नंदन जैन जी का जन्म 27 नवंबर 1982 को रायपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम स्व. कुंदन लाल जैन और माँ का नाम स्व. वीणा देवी जैन है। उनकी पत्नी का नाम श्रीमती मधु जैन है। नंदन जैन और मधु जैन जी के एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटे नाम मुकुल एवं बेटी का नाम प्रज्ञा है। बड़े भाई श्री चंदन जैन जो कि एकल विद्यालय प्रकल्प के प्रदेश सचिव हैं। नंदन जैन जी ने प्रारम्भिक शिक्षा रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित बालाजी विद्या मंदिर से प्राप्त की, उसके पश्चात देशबंधु स्कूल से कक्षा 12 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की।
स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद नंदन जैन जी ने दुर्गा कॉलेज रायपुर से बी. कॉम. करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की तैयारी शुरू की और बी.कॉम. पूर्ण होने के पूर्व ही सीए की परीक्षा प्राप्त कर महज 22 साल की उम्र में सीए बने, जो उस दौर में छत्तीसगढ़ में अपने आप में एक रिकार्ड था। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सबसे कम उम्र के सीए बनने का कीर्तिमान स्थापित किया। हालांकि नंदन जैन जी भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते थे लेकिन ईश्वर को उन्हें धर्मसेवा,समाजसेवा के रास्ते राजनीति के मार्ग पर प्रशस्त करना था और अब वे देश सेवा,धर्म सेवा व समाज सेवा का कार्य करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
बचपन से ही नंदन जैन जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर उसका हिस्सा बन गए थे। जीवन की इस यात्रा में एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट, एक जागरूक और सकारात्मक राजनीति के परिचायक के रूप में काम करते हुए नंदन जैन जी अनवरत प्रतिशील हैं।
भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के भाव से नंदन जैन जी की यात्रा एक नए शिखर की ओर अग्रसर है। यात्रा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सौंपे गए विभिन्न दायित्व जैसे - सहकार भारती, संस्कृति भारती, विद्या भारती, लघु उद्योग भारती, विश्व हिन्दू परिषद सहित संघ के आनुषांगिक संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। वर्तमान मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष की महत्वपूर्व जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।
प्रोफेशनल (चार्टर्ड अकाउंटेंट )
वित्त सलाहकार ( फ़ाइनेंस कंसल्टेंट ) : 100 से ज़्यादा बड़ी फ़ैक्टरियों के स्थापना जो मुख्य रूप से मेडिकल, राइस मिल, आयरन एवं स्टील के कारोबार से संबंधित थे इन सभी को केंद्र और राज्य सरकार से सब्सिडी तथा ज़रूरी दस्तावेज़ का निर्माण करवाना तथा बैंक से लोन के संबंध में सभी प्रकार के कार्य में मुख्य भूमिका निभाई।
परियोजना सलाहकार ( प्रोजेक्ट कंसल्टेंट) : - छत्तीसगढ़ में स्थापित 100 से ज़्यादा फ़ैक्टरियों की स्थापना हेतु फ़ैक्ट्री की परियोजना का निर्माण करना साथ ही फ़ैक्टरियों के प्रत्येक पहलू को राज्य तथा केंद्र के नियमानुसार संचालित करवाने में प्रमुख भूमिका।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग : छत्तीसगढ़ में स्थापित अनेक फ़ैक्ट्रियों को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के साथ साथ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से संबंधित ज़रूरी सर्टिफिकेट दिलवाने में प्रमुख भूमिका ।
इनकम टैक्स : 25 सालों से इनकम टैक्स की प्रैक्टिस, साथ ही डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स सर्विस की विशेषज्ञता। छत्तीसगढ़ के चुनिंदा महत्वपूर्ण सीए में नाम शामिल है जो सर्च एवं सीजर केस की विस्तृत समझ रखते हैं और उनका समाधान निकलते हैं।
क़ानूनी सलाहकार : छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न कंपनियों, फ़ैक्टरियों एवं संस्थानों के मुख्य क़ानूनी सलाहकार, साथ ही टैक्स सेटलमेंट कमीशन और बेनामी क़ानून की प्रैक्टिस के लिए राज्य के महत्वपूर्ण चार्टर्ड अकाउंटेंट ।
अनुसंधान : भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान, इनकम टैक्स काउंसिल एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में टैक्स और क़ानूनी विषयों पर संभाषण एवं रिसर्च पेपर जैसे शैक्षणिक एवं अनुसंधानिक कार्य।